top of page

ईरान रहे 'सावधान', बाइडेन ने दी चेतावनी

बृहस्पतिवार को अमेरिकी सेना ने सीरिया में ईरान के समर्थन वाले सशस्त्र समूहों पर हमले किए थे.

- Khidki Desk

अमेरिका की ओर से सीरिया में ईरान समर्थित लड़ाकों पर हवाई हमले के एक दिन बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह सावधान रहे.


बाइडेन ने कहा कि ईरान यह कतई न समझे कि उसके किसी भी क़दम पर कोई कार्रवाई नहीं होगी.


बाइडेन शुक्रवार को अपनी टैक्सास की यात्रा के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. उनसे पूछा गया था कि सीरिया में बमबारी से वे ईरान को क्या संदेश देना चाहते हैं.


बृहस्पतिवार को अमेरिकी सेना ने सीरिया में ईरान के समर्थन वाले सशस्त्र समूहों पर हमले किए थे. अमेरिका ने इराक़ में अपने सैनिकों के ठिकानों पर हुए रॉकेट हमलों के जवाब में यह कार्रवाई की है. कहा जा रहा है कि इस कार्रवाई में सशस्त्र समूहों के क़रीब 17 लड़ाके मारे गए हैं. इन समूहों में कताएब हिजबुल्ला और कताएब सैयद अल-सुहादा शामिल हैं.


सीरियन ऑब्जरवेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स के रामी अब्दुल रहमान ने कहा है कि मारे गए सभी लड़ाके हाशद अल-शाबी ग्रुप के हैं, जो ईरान समर्थित सशस्त्र समूहों का प्रमुख संगठन है.


bottom of page