top of page

ठंड से बच्चे की मौत पर 10 करोड़ डालर्स का मुक़दमा

अमेरिका में ठंड का शिकार बने बच्चे के परिवार वालों ने पावर कंपनियों पर लापरवाही बरतने के आरोप में मुक़दमा किया है.

- Khidki Desk

Representative Image

बर्फ़ीले तूफ़ानों और भयानक सर्दी से जूझ रहे अमेरिकी राज्य टैक्सास में एक 11 साल के बच्चे की ठंड से मौत हो जाने के बाद उसके उसके परिवार ने पावर कंपनीज़ पर लापरवाही बरतने के आरोप के साथ एक 10 करोड़ डॉलर का मुक़दमा दायर किया है.


परिवार का कहना है कि बच्चे की मौत ठंड के चलते हाइपोथर्मिया से हुई है जबकि पुलिस का कहना है कि ऑटोप्सी में हफ़्तों लग सकते हैं.


टैक्सास में अप्रत्याशित भीषण ठंड के बाद सप्लाई बाधित होने और अचानक बिजली की मांग बढ़ जाने के चलते कई इलाक़ों में बिजली गुल रही है और लाखों लोगों को बिना बिजली के ही ठंड से जूझना पड़ा है. इसके चलते दर्जनों मौंतें भी दर्ज ​की गई हैं.

bottom of page