top of page

रोहिंग्या शिविर में लगी आग में 15 लोगों की मौत, 400 लापता

UN Refugee Agency ने कहा है कि अब तक 15 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है, जबकि 400 लोग अब तक लापता हैं और करीब 10,000 झुग्गियां नष्ट हो गईं.

- Khidki Desk

PC: Twitter

बांग्लादेश के कोक्स बाज़ार में रोहिंग्या शिविर में भीषण आग लगने की घटना में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 400 लोग लापता बताए जा रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.


सोमवार की देर रात लगी आग में हज़ारों झुग्गियां जल कर नष्ट हो गईं. इन झुग्गियों में 45,000 से अधिक लोग रह रहे थे.

बचावकर्मियों ने मंगलवार को 15 शव बरामद किये. आग में घायल हुए सैकड़ों लोगों का आसपास के अस्पतालों में इलाज चल रहा है.


संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के प्रवक्ता जोहानेस वान देर क्लाउ ने कहा हमने अब तक 15 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है, जबकि 400 लोग अब तक लापता हैं और करीब 10,000 झुग्गियां नष्ट हो गईं.


हालांकि, बांग्लादेश के अधिकारियों ने अब तक मृतक संख्या की पुष्टि नहीं की है. बांग्लादेश के कोक्स बाजार में 11 लाख से अधिक रोहिंग्या शरणार्थी हैं, जो पड़ोसी देश म्यांमार में सैन्य कार्रवाई के बाद पलायन कर आए थे.

bottom of page