top of page

ईरानी मिसाइल की चपेट में आया सपोर्ट शिप, 19 सैनिक मारे गए, 15 घायल

बताया गया है कि जब एक नई मिसाइल का परीक्षण किया जा रहा था तो वह अपने लक्ष्य के पास ही मौजूद एक सपोर्ट शिप कोनाराक से जा टकराई जिससे यह हादसा हुआ। नौसेना ने कहा है कि दुर्घटनाग्रस्त शिप को तट तक खींच कर ले आया गया है और दुर्घटना के कारणों पर एक जांच गठित कर दी गई है।

- Khidki Desk


ओमान की ख़ाड़ी में चल रहे ईरान की नौसेना के एक सैन्य अभ्यास के दौरान दागी गई मिसाइल की चपेट में आने से एक सपोर्ट शिप में सवार 19 लोग मारे गए हैं जबकि 15 घायल हो गए हैं. ईरानी सेना ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है. बताया गया है कि जब एक नई मिसाइल का परीक्षण किया जा रहा था तो वह अपने लक्ष्य के पास ही मौजूद एक सपोर्ट शिप कोनाराक से जा टकराई जिससे यह हादसा हुआ। नौसेना ने कहा है कि दुर्घटनाग्रस्त शिप को तट तक खींच कर ले आया गया है और दुर्घटना के कारणों पर एक जांच गठित कर दी गई है। ईरानी नौ सेना की वेबसाइट में जारी बयान में कहा गया है,

''रविवार की शाम, नौसेना के अभ्यास के दौरान, जास्क और छाबहार के समुद्र में नौसेना के कई जहाज़ प्रदर्शन कर रहे थे. इसीबीच लाइट सपोर्ट शिप वेज़ल कोनाराक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, और नौसेना के कई बहादुर सदस्य शहीद हो गए।''

यह दुर्घटना होर्मुज के जलडमरूमध्य में घटी है जिसे कि रणनीतिक तौर पर बहुत महत्वपूर्ण जलमार्ग माना जाता है. इस जलमार्ग से होकर दुनिया भर में ट्रांसपोर्ट होने वाले कुल तेल का पांचवा हिस्सा गुजरता है।

bottom of page