top of page

300 स्कूली छात्राएं अगवा

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि हथियारबंद लोगों के एक समूह ने शुक्रवार की सुबह स्कूल पर धावा बोला. इसके बाद से सैकड़ों छात्राएं लापता हैं.

- Khidki Desk


उत्तरी नाइज़ीरिया में एक स्कूल की लगभग 300 छात्राओं को अगवा करने का मामला सामने आया है.


स्थानीय नागरिकों का कहना है कि हथियारबंद लोगों के एक समूह ने शुक्रवार की सुबह स्कूल पर धावा बोला. इसके बाद से सैकड़ों छात्राएं लापता हैं.


हथियारबंद लोगों ने पास के ही सैन्य शिविर और सुरक्षा चौकी पर भी हमला किया ताकि सैनिक कोई जवाबी कार्रवाई नहीं कर सकें.


हमलावर समूह के लोग घंटों तक स्कूल में ही रहे. हालांकि, किसी के मारे जाने के बारे में अब तक कोई सूचना नहीं है.


पश्चिमी अफ़्रिका के इस देश में पिछले कई सालों से इस तरह से अपहरण करने और हमला करने के मामले सामने आते रहे हैं.


शुक्रवार की घटना से क़रीब दो हफ़्ते पहले भी नाइजर में एक कॉलेज से हथियारबंद लोगों ने 42 लोगों को अगवा कर लिया था जिनमें 27 छात्र भी शामिल थे.

bottom of page