इस साल नोबल के लिए 329 उम्मीदवार नामित
नामित उम्मीदवारों में इनमें 234 व्यक्ति और 95 संगठन या संस्था शामिल हैं.

Nobel Prize Committee ने बताया है कि 2021 के Nobel Prize के लिए निर्धारित एक फ़रवरी की समय सीमा तक कुल 329 उम्मीदवारों को नामित किया गया है. इनमें 234 व्यक्ति और 95 संगठन या संस्था शामिल हैं.
समिति ने कहा कि अब तक की यह तीसरी सर्वाधिक संख्या है. इससे पहले, 2016 में सबसे अधिक 376 उम्मीदवार नामित हुए थे.
2021 के नोबेल अवॉर्ड के उम्मीदवारों में बेलारूस की निर्वासित विपक्षी नेता स्वेतलाना तिखानोस्काया और लोकतंत्र समर्थक दो कार्यकर्ता, 'ब्लैक लाइव्स मैटर' मुहिम, रूसी विपक्षी नेता अलेक्सी नावलनी, व्हाइट हाउस के पूर्व सलाहकार जे. कुशनर और अब्राहम संधि के लिए पश्चिम एशिया के साथ सिलसिलेवार वार्ता करने वाले अवी बर्कोवित्ज शामिल हैं.
नोबेल पुरस्कारों के लिए नामित किये गये सगठनों में विश्व स्वास्थ्य संगठन (कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए), रिपोर्टर्स विदआउट बॉर्डर्स और मानवाधिकारों की रक्षा करने वाले पोलैंड के न्यायाधीश शामिल हैं. संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम को 2020 को नोबेल शांति पुरस्कार मिला था.
नोबेल समिति अपना सालाना फ़ैसला अक्टूबर में सुनाती है. शांति पुरस्कार और अन्य पुरस्कार 10 दिसंबर को प्रदान किये जाते हैं, जो अल्फ्रेड नोबेल की पुण्यतिथि है.