
भूमध्यसागर में नाव पलटने से 41 लोगों की मौत
लीबिया के 120 शरण तलाश रहे लोग 18 फ़रवरी को एक छोटी नाव पर सवार होकर लीबिया से निकले थे.
- Khidki Desk

भूमध्य सागर के बीचोंबीच एक नाव के डूब जाने से तकरीबन 41 लोगों की मौत हो गई है. इस छोटी नाव में लीबिया के 120 शरण तलाश रहे लोग सवार थे, जो कि आंतरिक संघर्ष से अस्थिरता का शिकार हो चुके लीबिया से बेहतर जीवन की तलाश में यूरोप जाने की कोशिश कर रहे थे.
संयुक्त राष्ट्र की प्रवासी और शरणार्थी मामलों को देखने वाली एजेंसियों आईओएम और यूएनएचसीआर ने एक साझा बयान में बताया है कि ये शरण तलाश रहे लोग 18 फरवरी को एक छोटी नाव पर सवार होकर लीबिया से निकले थे.
सफर पर निकलने के तक़रीबन 15 घंटों बाद शनिवार को नाव में पानी भरने लगा था. शेष लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया.