स्कूल से अगवा 42 लोग रिहा
पिछले दिनों 27 छात्र, तीन स्टाफ सदस्य और उनके परिवार वाले 12 लोगों का एक सशस्त्र गिरोह ने अपहरण कर लिया था.
- Khidki Desk

नाइजीरिया के उत्तर-मध्य राज्य नाइजर में पिछले सप्ताह एक बोर्डिंग स्कूल से अगवा किए गए 42 लोगों को बंदूकधारियों ने रिहा कर दिया है जिनमें 27 छात्र भी शामिल हैं.
पिछले दिनों 27 छात्र, तीन स्टाफ सदस्य और उनके परिवार वाले 12 लोगों का एक सशस्त्र गिरोह ने अपहरण कर लिया था.
राज्य के गवर्नर अबूबक़र सानी बेलो ने एक ट्वीट में कहा कि कागरा के अपहरण किए गए छात्रों, कर्मचारियों और उनके रिश्तेदारों को अब आज़ाद कर दिया गया है.
वहीं दूसरी तरफ, शुक्रवार को जमफारा राज्य में एक अलग घटना में बंदूकधारियों ने जिन 317 स्कूली छात्राओं का अपहरण कर लिया था उनका कोई पता नहीं चल पाया है.
पिछले दस दिनों के दौरान यह दूसरा मौका था जब आतंकियों ने बड़ी संख्या में लोगों को अगवा किया. फिलहाल छात्राओं की तलाश जारी है.