top of page

ईरान में भूकंप, 1 की मौत

भूकम्प का केंद्र राजधानी तेहरान से उत्तरपूर्व की ओर दामावांद नाम की जगह पर सतह से 10 किमी भीतर था.

- Khidki Desk


शुक्रवार की सुबह उत्तरी ईरान में 5.1 मैग्नीट्युड का भूकम्प दर्ज किया गया है. ईरान के स्वास्थ मंत्रालय ने बताया है कि भूकम्प से 2 व्यक्ति मारे गए हैं जबकि 22 लोग घायल हुए हैं.

मरने वालों में एक तेहरान शहर की 21 साल की महिला है और दामावांद के एक 60 साल के व्यक्ति हैं. बताया जा रहा है कि तेहरान और आस पास के ​इलाक़े में बहुत तेज़ झटके महसूस किए गए. झटकों के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए और काफ़ी देर तक बाहर ही बैठे रहे. सोशल मीडिया में तेहरान की सड़कों पर निकले कई लोगों के विडियो और तस्वीरें देखी जा सकती हैं. बताया जा रहा है कि भूकम्प के बाद कुछ आफ़्टर शॉक्स भी महसूस किए गए.


भूकम्प का केंद्र तेहरान से उत्तरपूर्व की ओर दामावांद नाम की जगह पर सतह से 10 किमी भीतर था. इस इलाक़े में पहाड़ियों से बोल्डर के गिर कर सड़क पर आ जाने की भी ख़बरें हैं जिससे सड़कें बाधित हो गई.

bottom of page