50 करोड़ फ़ेसबुक उपयोगकर्ताओं का डेटा लीक
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़ हैकर से टेलीग्राम पर संपर्क करने की कोशिशें की गई जो तुरंत नहीं हो पाया. फ़ेसबुक ने भी इस बारे में मांगी गई जानकारी के एवज़ में कोई जवाब नहीं दिया.
- Khidki Desk

फ़ेसबुक से निजी जानकारियां चुरानेवाले एक हैकर ने दावा किया है कि उसने पचास करोड़ से अधिक फ़ेसबुक इंकम उपयोगकर्ताओं की जानकारी उड़ा ली है. इसमें फ़ोन नंबर और अन्य डेटा शामिल हैं. इस विवरण को हैकर ने मुफ़्त में सार्वजनिक कर दिया है.
इस्राइली साइबर क्राइम इंटेलिजेंस फ़र्म हडसन रॉक के सह-संस्थापक अलोन गैल ने शनिवार को कहा कि डेटाबेस फ़ेसबुक से जुड़े टेलीफ़ोन नंबरों का वही सेट प्रतीत होता है जो जनवरी से हैकर सर्किलों में घूम रहा है और जिसके बारे में पहली बार मदरबोर्ड को बताया गया है.
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़ हैकर से टेलीग्राम पर संपर्क करने की कोशिशें की गई जो तुरंत नहीं हो पाया. फ़ेसबुक ने भी इस बारे में मांगी गई जानकारी के एवज़ में कोई जवाब नहीं दिया.
इस साल की शुरुआत में मदरबोर्ड की एक रिपोर्ट में फ़ेसबुक का हवाला देते हुए कहा गया था कि लीक हुआ डेटा बग का फल है जिसे कंपनी ने अगस्त 2019 में पहचाना था.
गैल ने रॉयटर्स से कहा कि फ़ेसबुक उपयोगकर्ताओं को आने वाले महीनों में अपने फ़ोन नंबर या अन्य निजी डेटा चुराने वाले लोगों के ‘सोशल इंजीनियरिंग हमलों’ से सतर्क रहना चाहिए.
दूसरे पत्रकारों का कहना है कि वे डेटा डंप के विवरणों में ज्ञात फ़ोन नंबरों का मिलान कर रहे हैं.