top of page

हथियारों के दम पर 500 महिलाओं का बलात्कार

इथियोपिया के ये मामले टिगारी क्षेत्र के मेकेले, एडीग्राट, वुकरो, शायर और एग्जम में मौजूद चिकित्सा केंद्रों में दर्ज किए गए.

- Khidki Desk

representative image

संयुक्त राष्ट्र की एक ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इथियोपिया के टिगारी इलाके में बड़े पैमाने पर बलात्कार किए गए.


गुरुवार को यूएन ने कहा कि टिगारी इलाके की पांच क्लिनिक में पीड़िताओं ने 500 से अधिक बलात्कार के मामले दर्ज कराए हैं.


ये मामले टिगारी क्षेत्र के मेकेले, एडीग्राट, वुकरो, शायर और एग्जम में मौजूद चिकित्सा केंद्रों में दर्ज किए गए.

पीड़ितों ने बताया है कि हथियारबंद लोगों ने उनके साथ गैंगरेप तो किया ही साथ ही उनके परिवार के पुरुषों को भी हथियार के जोर पर उनके साथ ऐसा करने के लिए बाध्य किया.


यूएन ने कहा कि सामाजिक कलंक और इलाके में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के चलते बहुत सारे मामले तो रिपोर्ट ही नहीं किए गए, वरना यह तादाद और भी ज्यादा होती.


इथियोपिया में यूएन के राहत कार्यों का काम देखने वाली वाफा ने न्यूयॉर्क में संगठन के अधिकारियों को इसकी विस्तार से जानकारी दी.


bottom of page