गहरे समुद्र में मिले लापता 81 रोहिंग्या, 8 की मौत
भारतीय विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि नाव में सवार 8 लोगों की मौत हो गई थी और 1 लापता है.
Khidki Desk

भारतीय तटरक्षक बल ने कई दिन पहले लापता हुए 90 रोहिंग्या शरणार्थियों में से 81 को अंडमान सागर में डूबने से बचा लिया है.
भारतीय विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि नाव में सवार आठ लोगों की मौत हो गई थी और एक लापता है.
हालांकि इन शरण तलाश रहे रोहिंग्याओं को भारत में प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई.
संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी ने इस हफ़्ते की शुरुआत में एक लापता नाव को लेकर अलर्ट जारी किया था, जो बांग्लादेश के कॉक्स बाजार से 11 फ़रवरी को रवाना हुई थी.
यहां पड़ोसी म्यांमार से भागे सैकड़ों रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए शिविर स्थापित किए गए हैं. समुद्र में चार दिनों के बाद नाव का इंजन फेल हो गया था.
इस पर सवार लोग भोजन और पानी की किल्लत से जूझने लगे. जब तक उन्हें बचाया गया तब तक इनमें से कई लोग बीमार थे और 8 लोगों की मौत हो गई थी.
इन शरणार्थियों में 23 बच्चे भी शामिल हैं. भारत सरकार उनकी सुरक्षित वापसी के लिए बांग्लादेश के साथ चर्चा कर रही है.