top of page

आराकोट में राहत बचाव में लगा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में रविवार को हुई अतिवृष्टि के बाद आई बाढ़ और भूस्खलन की आपदा के राहत कार्यों में लगा एक हेलीकॉप्टर आराकोट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. यह हैलीकॉप्टर मोल्दी के प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाकर आराकोट वापस लौट रहा था.
Symbolic Pic

आपदा प्रबंधन अधिकारियों के मुताबिक़ बिजली के तारों और नदी पार करने के लिए लगाई गई ट्रॉली के तारों से बचने के चलते हेलीकॉप्टर असंतुलित हो कर पहाड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हुआ. पयालट के साथ ही हेलीकॉप्टर में सवार तीनों लोगों की मौत की ख़बर है.


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने ट्विटर हेंडल से दुर्घटनाग्रसित लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं, ''उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री ले जा रहे हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर दुःखद है। ईश्वर से मृतात्माओं की शांति व उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।''



bottom of page