आराकोट में राहत बचाव में लगा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त
उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में रविवार को हुई अतिवृष्टि के बाद आई बाढ़ और भूस्खलन की आपदा के राहत कार्यों में लगा एक हेलीकॉप्टर आराकोट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. यह हैलीकॉप्टर मोल्दी के प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाकर आराकोट वापस लौट रहा था.

आपदा प्रबंधन अधिकारियों के मुताबिक़ बिजली के तारों और नदी पार करने के लिए लगाई गई ट्रॉली के तारों से बचने के चलते हेलीकॉप्टर असंतुलित हो कर पहाड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हुआ. पयालट के साथ ही हेलीकॉप्टर में सवार तीनों लोगों की मौत की ख़बर है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने ट्विटर हेंडल से दुर्घटनाग्रसित लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं, ''उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री ले जा रहे हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर दुःखद है। ईश्वर से मृतात्माओं की शांति व उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।''