कारोना की दहशत में बोलसोनारो की सेल्फ़ी
बोलसोनारो ने अपने समर्थकों की भीड़ में से तीन बच्चों के साथ सेल्फी खिंचाई और फिर सोशल मीडिया पर एक एक वीडियो पोस्ट कर देश में लॉकडाउन के ख़िलाफ़ हो रहे प्रदर्शनों का समर्थन किया.
- Khidki Desk

लैटिन अमेरिकी देश ब्राज़ील में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का मखौल उड़ाना जारी रखा है। रविवार को वे राष्ट्रपति पैलेस के बाहर अपने समर्थकों के साथ सेल्फी लेते नज़र आए। ख़बरों के अनुसार, उन्होंने अपने समर्थकों की भीड़ में से तीन बच्चों के साथ सेल्फी खिंचाई और फिर सोशल मीडिया पर एक एक वीडियो पोस्ट कर देश में लॉकडाउन के ख़िलाफ़ हो रहे प्रदर्शनों का समर्थन किया। वहीं ब्राज़ील के सबसे बड़े शहर साओ पोलो के मेयर ब्रूनो कोवास ने कहा है कि अगर संक्रमण के मामले बढ़ते हैं तो देश का स्वास्थ्य तंत्र ढह सकता है क्योंकि खुद साओ पोलो में संक्रमित मरीज़ों के लिए पर्याप्त संख्या में बेड नहीं है। उन्होंने जोड़ा कि अगर अगले दो हफ़्तों में संक्रमण के मामले इसी तरह बढ़ते रहे तो सरकारी अस्पतालों में बेड नहीं बचेंगे। ब्राज़ील में कोरोना संक्रमण के मामले हर बीतते दिन के साथ तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 485 लोगों की मौत हो चुकी है और मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 16,118 पहुंच गई है। वहीं संक्रमण के कुल मामलों में ब्राज़ील अब दुनिया में अमेरिका, रूस और ब्रिटेन के बाद चौथे स्थान पर पहुंच गया है। यहां कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 2,41,080 हो गई है।