कोरोना संक्रमण के ख़तरे में अफ़्रीका
WHO के अध्ययन के मुताबिक़ कोरोना वायरस से अफ़्रीका में 20 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो सकते हैं और डेढ़ लाख लोगों की मौत हो सकती है.
-Khidki Desk

डब्ल्यूएचओ ने अपने एक अध्ययन के मुताबिक़ आशंका जताई है कि अगर सावधानी नहीं बरती गई तो कोरोना वायरस से अफ़्रीका में 20 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो सकते हैं और डेढ़ लाख लोगों की मौत हो सकती है.
इस अध्ययन में शामिल शोधकर्ताओं ने कहा है भले ही कई अफ़्रीकी देशों ने कोरोना से नियंत्रण लाने उपायों को अपनाने में सख़्ती बरती है लेकिन फिर भी वहां स्वास्थ्य सुविधाओं के हालात इतने बुरे हैं कि यह उपाय नाकाफ़ी साबित होंगे। अध्ययन में कहा गया है, स्वास्थ सुविधाओं के बेहद अभाव वाले इस महाद्वीप में कोरोना वायरस के प्रकोप का असर पहले से ही यहां मौजूद एचआईवी, तपेदिक, मलेरिया और कुपोषण जैसी प्रमुख बीमारियों के असर को भी और बढ़ा देगा. क्योंकि स्वास्थ सुविधाओं को अपना ध्यान कोरोना वायरस के प्रकोप से लड़ने पर लगाना होगा.
रिपोर्ट के मुताबिक़ अफ़्रीका के छोटे और सबसे कम संसाधनों वाले देशों में सक्रमण का सबसे ज़्यादा ख़तरा है.