top of page

महीनों तक Standoff के बाद अब पीछे हटी भारत चीन सेनाएं

इस बयान के मुताबिक़ शनिवार को पैंगोंग झील के विवादित इलाक़े से दोनों देशों की सेनाएं पीछे लौटी हैं.
Representative Image

भारत और चीन की सेना की ओर से रविवार को जारी एक साझा बयान में कहा गया है कि दोनों ही देशों ने लद्दाख में विवादित सीमा के कुछ हिस्सों से अपनी टुकड़ियों को पीछे वापस लिया है.


इस बयान के मुताबिक़ शनिवार को पैंगोंग झील के विवादित इलाक़े से दोनों देशों की सेनाएं पीछे लौटी हैं.


इस बयान में कहा गया है, "दोनों पक्षों ने पैंगोंग झील क्षेत्र में तैनात सैनिकों की मोर्चेबंदी को सकारात्मक रूप से हटाने को स्वीकार किया. यह एक महत्वपूर्ण क़दम था जिसने पश्चिमी क्षेत्र में एलएसी से जुड़े दूसरे शेष मुद्दों के समाधान के लिए भी एक अच्छा आधार प्रदान किया है।"


इस बयान में स्वीकार किया गया है कि सीमा के दूसरे इलाक़े में अब भी तनाव है और दोनों सेनाएं बातचीत को बरक़रार रखने की क़वायद कर रही हैं.


पिछले साल जून में दोनों देशों के बीच हुई हिंसक झड़प में कुल 24 सैनिक मारे गए थे. जिसमें भारत ने तभी बताया था कि उसके बीस सैनिकों की मौत हुई थी और अब चीन ने भी अपने 4 सैनिकों की मौत की पुष्टि की है.

bottom of page