top of page

समलैंगिकता को बीमारी बताती किताबों नहीं बेचेगा Amazon

अमेरिकी कॉंग्रेस में एक रिपब्लिकन सांसद ने अमेजन पर सवाल उठाया था कि क्यों उसने अपने सभी प्लैटफ़ॉर्म्स से एक कंज़रवेटिव लेखक की किताब को हटा​ दिया.

- Khidki Desk


रिटेल सेक्टर की जाइंट कंपनी अमेज़न ने अमेरिकी कॉंग्रेस को दिए एक स्पष्टीकरण पत्र में कहा है कि वह ऐसी किताबों को अपने प्लैटफ़ॉर्म पर नहीं बेचेगी जो कि समलैंगिकता को बीमारी बताती हों.


अमेरिकी कॉंग्रेस में एक रिपब्लिकन सांसद ने अमेजन पर सवाल उठाया था कि क्यों उसने अपने सभी प्लैटफ़ॉर्म्स से एक कंज़रवेटिव लेखक की किताब को हटा​ दिया.



इसी के जवाब में कंपनी ने अमेरिकी कॉंग्रेस को लिखा, ''यह अधिकार हमारे पास सु​रक्षित है कि हम कोई ख़ास तरह का कंटेंट नहीं बेचेंगे.''


पिछले महीने ही अमेरिकी House of Representatives ने इक्वेलिटी एक्ट नाम से एक क़ानून पास किया है जिसके मुताबिक़ समलैंगिकों के ख़िलाफ़ किसी भी क़िस्म के भेदभाव को प्रतिबंधित किया गया है.


हालांकि अभी अमेरिकी सीनेट में इस क़ानून को पास होना है. अब तक सिनेट की 100 सीटों में से 50 सीटों पर क़ब्ज़ा रखने वाले किसी भी रिपब्लिकन सांसद ने इस ​बिल के समर्थन में वोट डालने की बात नहीं कही है.



bottom of page