top of page

तीरथ रावत का नया बयान, '200 सालों तक अमेरिका ने बनाया भारत को ग़ुलाम'

सवाल उठ रहे हैं कि मुख्यमंत्री को इतिहास की इतनी भी जानकारी नहीं कि भारत, अमेरिका का नहीं बल्कि ब्रिटेन का उपनिवेश था.

- Khidki Desk

PC: Twitter Handle @TIRATHSRAWAT

फटी जीन्स पर अपने विवादित बयान के बाद अब उत्तराखंड के नव नियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का एक नया ​बयान आया है जिसने उनके सामान्य ज्ञान पर सवाल उठा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते एक भाषण के दौरान उन्होंने दावा किया है कि अमेरिका ने भारत को 200 सालों तक ग़ुलाम बना कर रखा.


रामनगर में अंतराष्ट्रीय वानिकी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने यह बयान दिया.


भारत में Covid-19 के प्रकोप की अमेरिका के साथ तुलना करते हुए अपने एक भाषण के दौरान तीरथ रावत ने कहा,

''जहां अमेरिका के हम लोग 200 वर्षों तक ग़ुलाम थे. पूरे विश्व पर उसका राज था. कभी सूरज छिपता ही नहीं था. यह कहते थे. लेकिन आज के इस समय में वह डोल गया.. बोल गया.. पौने तीन लाख से भी अधिक मृत्यु दर चला गया.''

बीतों दिनों महिलाओं के फटी जीन्स पर दिए विवादित बयान की आलोचनाओं से जूझ रहे नए नवेले मुख्यमंत्री के इस बयान ने उन्हें एक नए विवाद में ला दिया है. अब सवाल उठ रहे हैं कि मुख्यमंत्री को इतिहास की इतनी भी जानकारी नहीं कि भारत, अमेरिका का नहीं बल्कि ब्रिटेन का उपनिवेश था.



bottom of page