उत्तराखंड में राहतकार्यों में लगा एक और हेली क्रैश
उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले के आपदा प्रभावित इलाक़ों में राहत बचाव का कार्य कर रहा एक और हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. प्रशासन का कहना है कि इस दुर्घटना में पायलट और को-पायलट दोनों ही सुरक्षित हैं.
- खिड़की डेस्क

उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले के आपदा प्रभावित इलाक़ों में राहत बचाव का कार्य कर रहा एक और हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. प्रशासन का कहना है कि इस दुर्घटना में पायलट और को-पायलट दोनों ही सुरक्षित हैं. उत्तरकाशी के डीएम आशीष चौहान ने एएनआई न्यूज एजेंसी को दुर्घटना की पुष्टि की है. प्रशासन का कहना है कि इमर्जेंसी लैंडिंग के दौरान यह हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया.
इससे पहले भी राहत कार्यों में लगा एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था. उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में रविवार को हुई अतिवृष्टि के बाद आई बाढ़ और भूस्खलन की आपदा का राहत कार्य जारी है. विषम परिस्थितियों में हेलीकॉप्टर का संचालन कर रहे पायलटों के सामने, लैंडिंग के लिए हेलीपैड, बिजली आदि के तार चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं.
