अरब लीग की बैठक में गर्माएगा फ़लस्तीन का मुद्दा
अब तक अरब देश फ़लस्तीन के मसले पर एक ही समझदारी के साथ बात करते आए हैं लेकिन विश्लेषक मान रहे हैं कि इस बार अमेरिकी मध्यस्थता से हुई Israel-UAE "normalisation" deal के बाद अब इस पर बंटी हुई राय सामने आएगी.
-Radio Khidki

Israel-UAE "normalisation" deal के बाद बुधवार यानि आज अरब लीग की बैठक हो रही है. इस बैठक में माना जा रहा है कि Israel-UAE "normalisation" deal के बाद फ़लस्तीन के मसले पर ही सारा ध्यान होगा.
अब तक अरब देश फ़लस्तीन के मसले पर एक ही समझदारी के साथ बात करते आए हैं लेकिन विश्लेषक मान रहे हैं कि इस बार अमेरिकी मध्यस्थता से हुई Israel-UAE "normalisation" deal के बाद अब इस पर बंटी हुई राय सामने आएगी.
इस वर्चुअल सैशन की शुरूआत से पहले ही फ़लस्तीनी नेतृत्व की ओर से खटास सामने आ चुकी है. रविवार को फ़लस्तीनी अथॉरिटी यानि पीए ने सुंयुक्त अरब अमीरात और बहरीन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 2002 के अरब पीस इनिसिएटिव प्लान के तहत उस ड्राफ़्ट रिजॉल्युशन को रोके रखा जिसके तहत इसराएल के साथ रिश्तों को सामान्य करने से पहले अरब देशों को अरब हितों का ख़्याल रखने की बाध्यता होती.
Arab Initiative सऊदी अरब की ओर से शुरू की गई एक ऐसी पहल थी जिसमें इसराएल के साथ ऐसे समझौते की पेशकश थी जिसके तहत वह सीमाओं की 1967 की स्थिति को स्वीकार करे. यह फ़लस्तीनी शरणार्थियों और इसराएल के क़ब्ज़े वाले पूर्वी येरूशलम को भविष्य के फ़लस्तीन राज्य की राजधानी बनाए जा सकने के लिए एक मात्र समाधान की तरह देखी जा रही थी.