top of page

सेना ने इस्लामिक स्टेट के कब्जे से छुड़ाई जेल

जेल में मौजूद कुल 1,793 कैदियों में से, 1,025 से अधिक ने भागने की कोशिश की जिनमें से अधिकतर को वापस पकड़ लिया गया है, हालांकि कुछ क़ैदी अब भी फ़रार हैं.

-khidki desk



अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व की ओर बसे शहर जलालाबाद में एक जेल परिसर पर हमला कर क़ब्ज़ा कर लेने वाले इस्लामिक स्टेट के कम से कम 10 लड़ाके सेना के साथ हुए संघर्ष में मारे गए हैं.


इधर नंगरहार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्लाह खुगयानी ने एक बयान जारी कर इस संघर्ष में अब तक कुल 29 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि संघर्ष के दौरान जेल से कई क़ैदी भागने में भी क़ामयाब हुए हैं. बयान में कहा गया है कि जेल में मौजूद कुल 1,793 कैदियों में से, 1,025 से अधिक ने भागने की कोशिश की जिनमें से अधिकतर को वापस पकड़ लिया गया है, हालांकि कुछ क़ैदी अब भी फ़रार हैं.


पिछले महीने एक अभियान के दौरान पकड़े गए कई इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों को इस जेल में तालिबानी और आम अपराधियों के साथ रखा गया था. यह हमला उन्हें छुड़ाने के मक़सद से ही किया गया था.


bottom of page