top of page

म्यांमार में ग़ायब BBC पत्रकार

BBC ने एक बयान में इस घटना पर गंभीर चिंता जताते हुए अधिकारियों से रिपोर्टर का पता लगाने के लिए कहा है.

- Khidki Desk

म्यांंमार में बीबीसी के संवाददाता आंग थुरा को म्यांमार की राजधानी नेपिटो में उस वक़्त हिरासत में ले लिया गया जब वो अदालत के बाहर रिपोर्टिंग कर रहे थे.


बीबीसी ने एक बयान में इस घटना पर गंभीर चिंता जताते हुए अधिकारियों से रिपोर्टर का पता लगाने के लिए कहा है.


म्यांमार में हाल के समय में हुए सबसे ताज़ा प्रदर्शन के दौरान कम-से-कम आठ लोगों की जान गई है.

आंग थुरा को एक स्थानीय समाचार संगठन मिज़्ज़िमा के एक अन्य रिपोर्टर थान तिके के साथ ले जाया गया.


म्यांमार की सैन्य सरकार ने इस महीने मिज़्ज़िमा का लाइसेंस रद्द कर दिया था.


दोनों पत्रकारों को हिरासत में लेने आए लोग शुक्रवार को एक बिना किसी पहचान वाली वैन से आए और उनसे चलने के लिए कहा.


BBC का आंग थुरा से इसके बाद से संपर्क नहीं हो सका है.


bottom of page