top of page

हिमालय की सुंदर जोहार घाटी

हिमालय की गोद में कई ख़ूबसूरत घाटियां बसी हैं. इन्हीं में एक है उत्तराखंड के पिथौरागढ़ ज़िले की जोहार घाटी. जोहार घाटी इस इलाक़े में पसरी उच्च हिमालय की मिलम, चौदास, दार्मा, और ब्यास घाटियों के साथ साथ लेटी है. हिमालय के हर भूगोल की तरह जोहार को भी प्रकृति ने ढेरों नेमतें बक्सी हैं. यहां पेश हैं मेरी यादगार जोहार यात्रा की कुछ चुनिंदा तस्वीरें.

- कमल जोशी

























bottom of page