top of page

राष्ट्रपति बनने के बाद बाइडेन ने पहली बार किया नेतन्याहू को फ़ोन

जो बाइडेन ने बताया कि उन्होंने इज़राएली प्रधानमंत्री बेंजामेन नेतनयाहू से बुधवार को फ़ोन पर पहली दफ़ा बातचीत की और यह बातचीत क़ाफ़ी अच्छी बातचीत थी.

इधर राष्ट्रपति बनने के बाद से जो बाइडेन ने दूसरे देशों के प्रमुखों से बातचीत करने का जो औपचारिक सिलसिला शुरू किया था उसमें इज़राएल का नंबर बड़ी देर से आया है.


जो बाइडेन ने बताया कि उन्होंने इज़राएली प्रधानमंत्री बेंजामेन नेतनयाहू से बुधवार को फ़ोन पर पहली दफ़ा बातचीत की और यह बातचीत क़ाफ़ी अच्छी बातचीत थी.


इस बारे में सवाल उठने लगे थे कि क्या बाइडेन नेतनयाहू से इस औपचारिक बातचीत में जानबूझ कर उन्हें एक संदेश देने के लिए देरी कर रहे हैं?


हालांकि मध्यपूर्व के किसी भी नेता से यह राष्ट्रपति बाइडेन की पहली बातचीत थी. इज़राएली प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से भी इस बातचीत के सिलसिले में एक ट्वीट कर बताया गया है कि दोनों नेताओं के बीच तक़रीबन 1 घंटे से ज़्यादा समय के लिए महत्वपूर्ण बातचीत हुई.


व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि दोनों नेताओं ने ईरान समेत, स्थानीय सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मसलों पर दोनों देशों के सहयोग के महत्व पर चर्चा की.


राष्ट्रपति बाइडेन ने अरब और मुस्लिम देशों के साथ इज़राएल के रिश्तों के सामान्य होने की दिशा में अमेरिका की ओर से भरपूर सहयोग पर ज़ोर डाला.


फ़लस्तीन और इज़राएल के रिश्तों और क्षेत्र में शांति बहाल करने की दिशा में भी बातचीत हुई.

bottom of page