अटलांटा में हुई गोलीबारी की घटना की बाइडेन ने की निंदा
बाइडन ने अटलांटा में गोलीबारी की घटना को एशियाई अमेरिकी लोगों के खिलाफ हमलों की उस बड़ी लहर से जोड़ा, जिसने यूएस में कोरोना वायरस महामारी के दौरान उभार पाया है.
Khidki Desk

जॉर्जिया राज्य के अटलांटा में गुरुवार को स्पा में गोलीबारी कर आठ लोगों की हत्या कर दिए जाने के बाद शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने वहां का दौरा किया.
वहां के एशियाई-अमेरिकी समुदाय के लोगों से मुलाकात कर दोनों ने गहरा दुख जताया. उन्होंने इस मौके पर अमेरिका में एशियाई-अमेरिकी समुदाय के लोगों के खिलाफ हिंसा बंद किए जाने की अपील की.
एमरी यूनिवर्सिटी में लोगों को संबोधित करते हुए जो बाइडन ने कहा कि कुछ ऐसे आधारभूत मूल्य और मान्यताएं हैं जो हम अमेरिकन लोगों को आपस में जोड़े रखती हैं. उनमें से एक है अमेरिकंस की तरह साथ खड़े रहना, एक है नफरत के खिलाफ साथ खड़े रहना और नस्लवाद के खिलाफ भी.
बाइडन ने अटलांटा में गोलीबारी की घटना को एशियाई अमेरिकी लोगों के खिलाफ हमलों की उस बड़ी लहर से जोड़ा, जिसने यूएस में कोरोना वायरस महामारी के दौरान उभार पाया है.
उन्होंने कहा कि बहुत सारे एशियाई अमेरिकी चिंता के बीच सड़कों पर भटक रहे हैं, वे पिछले एक साल से हर सुबह अपनी और अपने प्रियजनों की सुरक्षा को लेकर एक खौफ के बीच नींद से जाग रहे हैं.
बाइडन ने सहानुभूति जताते हुए कहा कि उन लोगों ने हमले सहे, इल्जाम सहा, उत्पीड़न का सामना किया और बलि के बकरे बनाए गए.
इन लोगों ने मौखिक और शारीरिक हमले का सामना किया और यहां तक कि जान से मार दिए गए.