top of page

बाइडेन ने, जिनपिंग से की फोन पर बातचीत

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प के कार्यकाल के दौरान अमेरका और चीन के संबंधों में गिरावट एक नए स्तर तक पहुंच चुकी थी.

- Khidki Desk

Representative Image

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग से फोन पर बातचीत की है.


यह राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के प्रमुख के साथ पहली बातचीत है.


व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि इस बातचीत के दौरान बाइडेन ने चीन से हिंद-प्रशांत क्षेत्र को आजाद और खुला रखने की प्राथमिकता दर्शाई.


बयान में कहा गया है कि बाइडेन ने चीन की अनुचित आर्थिक गतिविधियों, हाॅंगकाॅंग पर उसके रवैये, जिनजियांग में मानवाधिकारों के उल्लंघन और क्षेत्र में आक्रामक रवैये को लेकर अपनी चिंताओं को जाहिर किया.


अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प के कार्यकाल के दौरान अमेरका और चीन के संबंधों में गिरावट एक नए स्तर तक पहुंच चुकी थी.


बाइडेन और जिनपिंग के बीच हुई इस बातचीत ने दोनों के रिश्तों के बीच संवाद के नए रास्ते खोले हैं.

bottom of page