लीबिया में फिर डूबी शरण तलाश रहे लोगों की नाव, 15 की मौत
एक सप्ताह के अंदर ऐसी दूसरी घटना है, जिसमें लोग बेहतर जीवन की तलाश में खतरनाक समुद्री यात्रा के जरिए यूरोपीय देशों में जाने की कोशिश करते हुए डूब गए.

लीबिया के पास भूमध्य सागर में एक नाव के पलट जाने से कम से कम 15 लोगों की डूबकर मौत हो गई.
यह एक सप्ताह के अंदर ऐसी दूसरी घटना है, जिसमें लोग बेहतर जीवन की तलाश में खतरनाक समुद्री यात्रा के जरिए यूरोपीय देशों में जाने की कोशिश करते हुए डूब गए.
अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन की प्रवक्ता ने सफा मसेहली ने रविवार को बताया कि तकरीबन 110 लोग रबर की एक नाव पर सवार होकर शुक्रवार को लीबिया के तटीय शहर जाविया से निकले थे.
एक दिन के सफर के बाद ही नाव में पानी भरने लगा.लीबिया के कोस्टगार्ड ने दो बच्चों समेत 95 लोगों को सुरक्षित बचा लिया है.