top of page

बोइंग ने अपने 128 विमानों की उड़ान को रद्द करने की की शिफ़ारिश

Updated: Feb 23, 2021

कंपनी ने कहा है कि उसके 128 जैट्स की सभी उड़ानों को तब तक के लिए रद्द कर दिया जाना चाहिए जब तक कि यह पता नहीं लगाया जा सकता कि शनिवार को उसके प्लेन के इंजन में क्या ख़राबी आई थी जिससे कि वह दुर्घटनाग्रस्त हुआ.

-Khidki Desk


Representative Image

प्लेन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी बोइंग ने शनिवार को हुई एक विमान दुर्घटना के बाद अपने 777-मॉडल एयरक्राफ्ट्स की उड़ाने रद्द करने की सिफ़ारिश की है.


कंपनी ने कहा है कि उसके 128 जैट्स की सभी उड़ानों को तब तक के लिए रद्द कर दिया जाना चाहिए जब तक कि यह पता नहीं लगाया जा सकता कि शनिवार को उसके प्लेन के इंजन में क्या ख़राबी आई थी जिससे कि वह दुर्घटनाग्रस्त हुआ.


इससे पहले ही यूनाइटेड एयरलाइंस और जापान के दो मुख्य ऑपरेटर्स बोइंग की उड़ानों को रद्द कर चुके हैं.


डेन्वर में शनिवार को जब बोइंग फ्लाइट संख्या 328 जब 231 यात्रियों को लेकर उड़ान भर ही रही थी कि उसे इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी क्योंकि उसका इंजन में कुछ ख़राबी आ गई थी. इस दुर्घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है.


bottom of page