top of page

बोल्सनारो ने बदली अपनी कैबिनेट

कैबिनेट में शामिल किए गए नए मंत्रियों में कार्लोस अलबर्टो फ्रांको को, अरनेस्टो अराउजो की जगह विदेश मंत्रालय और वाल्टर सूजा ब्रागा को फर्नांडो एजेवेडो सिल्वा की जगह रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

- Khidki Desk


कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित ब्राज़ील में राष्ट्रपति जायर बोल्सनारो ने अपनी कैबिनेट में बड़े बदलाव किए हैं. इस मुसीबत से निपटने में नाक़ाम रहने पर आलोचना का सामना कर रहे बोलसोनारो ने अपने छह मंत्रियों को हटा दिया है.


कैबिनेट में शामिल किए गए नए मंत्रियों में कार्लोस अलबर्टो फ्रांको को, अरनेस्टो अराउजो की जगह विदेश मंत्रालय और वाल्टर सूजा ब्रागा को फर्नांडो एजेवेडो सिल्वा की जगह रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

सोमवार शाम को बोल्सनारो के प्रेस कार्यालय ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. शुरुआत में यह जानकारी सामने आई थी कि बोल्सनारो के विश्वस्त माने जाने वाले एराउजो और सिल्वा ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

इससे पहले बोलसोनारो कोविड महामारी के बाद से 3 स्वास्थमंत्रियों को बदल चुके हैं.


bottom of page