top of page

लक्षण दिखने पर बोलसोनारो का फिर कोरोना टेस्ट

ब्राज़ील के राष्ट्रपति जैयर बोलसोनारो ने ख़ुद राष्ट्रपति भवन के सामने अपने समर्थकों को इस बात की जानकारी दी.

- Khidki Desk

ब्राज़ील के राष्ट्रपति जैयर बोलसोनारो में बुख़ार समेत कोरोनावायरस के दूसरे लक्षण देखे जाने पर उनका फिर से कोरोनावायरस टेस्ट कराया गया है.


बोलसोनारो ने ख़ुद राष्ट्रपति भवन के सामने अपने समर्थकों को इस बात की जानकारी दी. हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि उनकी जांच के दौरान उनके फ़ेफड़े पूरी तरह साफ़ हैं. इस जांच की रिपोर्ट मंगलवार यानि आज आनी है.


बोलसोनारो कोरोनावायरस को लेकर शुरुआत से ही लापरवाह रहे हैं. इन्होंने इसे मामूली फ़्लू बताया था और देश में सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन जैसे एहतियातों का अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतर कर भी विरोध किया था.


ब्राज़ील में कोरोनावायरस का जबरदस्त उभार हुआ और यह संक्रमण और मौतों के मामलों में ट्रम्प के अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है. यहां अब तक 1,626,071 संक्रमण के मामले दर्ज हैं और आधिकारिक तौर पर 65,556 मौतें हुई हैं.

bottom of page