top of page

बॉरिश जॉनसन ने किया अपने वरिष्ठ सलाहकार का बचाव, नहीं तोड़े कोरोना के नियम

विपक्ष का कहना है कि कमिंग्स के ख़िलाफ़ लॉकडाउन के नियमों के उल्लघन करने के लिए कार्रवाई होनी चाहिये. विपक्ष का कहना है कि अगर ऐसा नहीं होता है तो यह लॉकडाउन के नियमों के पालन करने में जनता की ओर से दिए गए बलिदानों का अपमान होगा.

-khidki desk





ब्रिटेन का जहां प्रधानमंत्री बॉरिश जॉनसन ने अपने वरिष्ठ सलाहकार डोमिनिक कमिंग्स पर लगे लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन के आरोप में उनका बचाव किया है. उनका कहना है की कमिंग्स ने कुछ भी गलत नहीं किया है. उन्होंने बस अपनी सूझ बूझ का प्रयोग किया और लॉकडाउन के नियमों का पालन किया है।


ग़ौरतलब है कि कमिंग्स अपनी बीमार बीवी और बेटे के साथ क़रीब 260 मील यात्रा कर, डरहम में अपने माता-पिता के पास गए थे. आरोप लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने एकांतवास के दिनों में बरनार्ड कैसल, जो कि डरहम से 30 मील दूर है, की भी यात्रा की थी.


हालांकि विपक्ष का कहना है कि कमिंग्स के ख़िलाफ़ लॉकडाउन के नियमों के उल्लघन करने के लिए कार्रवाई होनी चाहिये. विपक्ष का कहना है कि अगर ऐसा नहीं होता है तो यह लॉकडाउन के नियमों के पालन करने में जनता की ओर से दिए गए बलिदानों का अपमान होगा. अगर देश की जनता भी नियमों की बजाए अपनी "सूझ बूझ" का पालन करने लगे तो क्या परिणाम होगा?

bottom of page