top of page

कोरोना की फिर भयानक चपेट में ब्राज़ील

ब्राज़ील में पहली बार एक दिन में कोविड-19 से 3,000 से अधिक मौतें हुई हैं.

Khidki Desk

लातिन अमेरिका का सबसे बड़ा देश ब्राज़ील किसी भी दूसरे देश की तुलना में हर दिन संक्रमण से होने वाली सबसे अधिक मौतों के साथ महामारी का वैश्विक केंद्र बन गया है.


ब्राज़ील में पहली बार एक दिन में कोविड-19 से 3,000 से अधिक मौतें हुई हैं. यहां मंगलवार को 3,251 मरीजों की मौत हुई. सबसे अधिक आबादी वाले राज्य साओ पाउलो में 1,021 लोगों की मौत हुई, जो पिछली बार जलाई में दर्ज सर्वाधिक संख्या 713 की तुलना में काफी ज्यादा है.


महामारी ने ब्राजील की स्वास्थ्य प्रणालियों को लगभग ध्वस्त कर दिया है. अस्पतालों में आईसीयू बेड और ऑक्सीजन के भंडार की कमी है.


वहीं देश में महामारी से ठीक तरीके से न निपटने के लिए आलोचना का सामना कर रहे राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने गंभीरता को तवज्जो न देते हुए कहा है कि अर्थव्यवस्था को चालू रखना चाहिए ताकि उसकी हालत खराब न हो.


उन्होंने स्थानीय नेताओं की ओर से उठाए गए स्वास्थ्य संबंधी कदमों की आलोचना भी की. पिछले शुक्रवार को उन्होंने दो राज्यों और ब्राजील के संघीय जिले में लागू कफ्र्यू को अमान्य करने के लिए उच्चतम न्यायालय में अपील की थी. हालांकि शीर्ष अदालत ने उनकी अपील खारिज कर दी थी.


जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की तैयार की गई तालिका के अनुसार, ब्राजील में कुल मृतकों की संख्या 3,00,000 के करीब पहुंच गई है, जो कोविड-19 से मौत होने के संबंध में अमेरिका के बाद दुनिया में दूसरे स्थान पर है.

bottom of page