top of page

ब्रिटेन में चलेगा महात्मा गांधी का सिक्का

ब्रिटेन में प्रस्ताव लाया गया है कि महात्मा गांधी के सम्मान में उनकी तस्वीर वाला सिक्का जारी किया जाए.

- Khidki Bulletin


ब्रिटेन की सरकार काले नागरिकों, एशियाई और दूसरे अल्पसंख्यक समुदायों की मशहूर शख़्सियतों और उनकी उपलब्धियों को सम्मान देने की मुहिम के तहत महात्मा गांधी की तस्वीर वाले सिक्के जारी करने की तैयारी में है.


ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने इसके लिए रॉयल मिंट अडवाइजरी कमिटी को एक प्रस्ताव भेजा है. सुनक ने ये प्रस्ताव 'वी टु बील्ट ब्रिटेन' कैंपेन के समर्थन में लिखा है, जिसमें ब्रिटिश करंसी पर काले समुदायों और उनकी शख्सियतों को प्रतिनिधित्व देने की मांग की जा रही है.

बता दें कि कुछ ही महीनों पहले अमेरिका में एक काले नागरिक ज्यॉर्ज फ्लॉयड की गर्दन को एक गोरे पुलिस अधिकारी ने दबाकर रखा था जिसके बाद उसकी दम घुटने से मौत हो गई.


इसके जवाब में पूरी दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में आंदोलन शुरू हुए थे और ब्रिटेन समेत यूरोप के कई देशों ने अपने इतिहास में काले नागरिकों की उपलब्धियों और उनके योगदान को पहचानने की मुहिम शुरू की.

bottom of page