top of page

'सुनियोजित हमला था Capitol Hill का दंगा': पुलिस चीफ़

पूर्व-कैपिटॉल पुलिस चीफ़, स्टीवेन संड ने कहा कि यह एक ​इंटेलिजेंस फेलियर था जिसके चलते हुम एक विरोध प्रदर्शन से निपटने के लिए तैयार थे ना कि किसी सेना की तरह एक सुनियोजित हमले से निपटने के लिए.

-Khidki Desk

अमेरिकी कॉंग्रेस, कैपिटॉल हिल में वहां तैनात सुरक्षाधिकारियों ने 6 जनवरी को हुए दंगों के बारे में संसद के सामने एक पेशी के दौरान कहा है कि हथियारों, रेडियो और क्लाइंबिंग गीयर्स के साथ लैस दंगाई, ''युद्ध के लिए तैयार होकर'' पहुंचे थे.


पूर्व—कैपिटॉल पुलिस चीफ़, स्टीवेन संड ने कहा कि यह एक ​इंटेलिजेंस फेलियर था जिसके चलते हुम एक विरोध प्रदर्शन से निपटने के लिए तैयार थे ना कि किसी सेना की तरह एक सुनियोजित हमले से निपटने के लिए.


पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प की हालिया चुनावों में हार के बाद के उनके समर्थकों ने 6 जनवरी को अमेरिकी कैपिटॉल पर चढ़ाई कर दी थी और अफ़रातफ़री मचाई. इस दौरान 4 लोगों की मौत भी हुई थी.

bottom of page