top of page

चीन WHO के चंदे में बढ़ाएगा 3 करोड़ डॉलर की राशि

चीन का यह क़दम अमेरिका की ओर से का फंड रोके जाने के बाद उठाया गया है. इसलिए इसके कूटनीतिक निहितार्थ भी देखे जा रहे हैं.

- Khidki Desk


चीन ने कोरोना महामारी के खिलाफ़ वैश्विक मुहीम में विश्व स्वास्थ्य संगठन को 3 करोड़ अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। चीन के इस क़दम को मौजूदा संकट के दौरान उसके और अमेरिका के बीच चल रही कूटनीतिक खींचतान में बढ़त लेने के प्रयास के तौर पर देखा जा सकता है। ग़ौरतलब है कि क़रीब एक हफ़्ते पहले अमेरिका ने कोरोना महामारी से निपटने में नाकाम रहने की बात कहते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन को दी जाने वाली आर्थिक मदद रोक दी थी। चीन के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी ट्विटर पर देते हुए कहा कि यह आर्थिक मदद ख़ास तौर कोरोना महामारी के खिलाफ़ विकासशील देशों को मजबूत करने के लिए है।

bottom of page