चीन ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की स्टडी की ख़ारिज़
हार्वर्ड की स्टडी में सैटेलाइट तस्वीरों के आधार पर वुहान के पांच अस्पतालों में अगस्त से दिसंबर के बीच भीड़ बढ़ने की बात कही गई है.
- Khidki Desk

हार्वर्ड की स्टडी में सैटेलाइट तस्वीरों के आधार पर वुहान के पांच अस्पतालों में अगस्त से दिसंबर के बीच भीड़ बढ़ने की बात कही गई है.
स्टडी में ये भी बताया गया है कि इन महीनों के दौरान चीन में 'खांसी' और 'डायरिया' पर ऑनलाइन सर्च ज्यादा हो रहे थे.
चीन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने इस तरह के तरीक़ों को बेहद सतही बताते हुए ख़ारिज़ कर दिया. चीन लगातार कहता रहा है कि उसके देश में कोरोना संक्रमण का पता दिसंबर में चला.