कोलंबिया देगा वेनेजुएला के शरणार्थियों को शरण
संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि लगभग 54 लाख वेनेजुएला के लोगों को वहां चल रहे आर्थिक संकट के साथ ही हिंसा, राजनीतिक अस्थिरता और बुनियादी चीज़ो के अभाव के चलते अपना देश छोड़ना पड़ा है.
- Khidki Desk

Columbia के राष्ट्रपति Ivan Duque ने घोषणा की है कि उनका देश, Venejuela से कोलंबिया पहुंचे तक़रीबन 10 लाख लोगों को अगले दस सालों तक शरण देगा. नए नियमों के मुताबिक़ 31 जनवरी से पहले कोलंबिया पहुंचे वेनेजुएला के लोगों को कोलंबिया में एक दशक के लिए शरण दी जाएगी और संरक्षित निवासी का दर्जा पाने वाले लो क़ानूनी तौर पर कोलंबिया में काम काज भी कर सकेंगे.
एक मीटिंग के दौरान यह घोषणा करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि इन वेनेजुएला वासियों को अपना देश वहां चल रही तानाशाही और ग़रीबी के हालात में छोड़ना पड़ा है और इन हालात को देखा दुखद है.
संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि लगभग 54 लाख वेनेजुएला के लोगों को वहां चल रहे आर्थिक संकट के साथ ही हिंसा, राजनीतिक अस्थिरता और बुनियादी चीज़ो के अभाव के चलते अपना देश छोड़ना पड़ा है.
कोलंबिया की माइग्रेशन अथोरिटी के मुताबिक़ कोलंबिया और निकटवर्ती इलाक़ों में अभी 17 लाख से अधिक वेनेजुएला के लोग रह रहे हैं, और इनमें से तक़रीबन साढ़े नौ लाख से अधिक लोग ग़ैरक़ाननी ढंग से रह रहे हैं.