
अफ़्रीका में 50 हज़ार के पार पहुंचा कोरोना संक्रमण
Updated: May 8, 2020
अफ़्रीकी देशों से आए कोरोना संक्रमण के आकड़ों ने बताया है कि अब तक वहां 50 हज़ार से ज़्यादा कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए जा चुके हैं. संयुक्त राष्ट्र और विश्व स्वास्थ संगठन दुनिया के इस सबसे ग़रीब महाद्वीप के बारे में आशंका जता चुके हैं कि यहां अगर कोरोना वायरस बुरी तरह फ़ैला तो तक़रीबन एक करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो सकते हैं.
- Khidki Desk

एफ़्रिकन सेंटर फ़ॉर डिज़ीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक़ अब तक अफ़्रीकी महाद्वीप में कोरोना संक्रमण के मामले 51,698 जा पहुंचे हैं. सेंटर के मुताबिक़ मरने वालों की तादात दो हज़ार का आंकड़ा पार कर चुकी है और 17,590 लोग बीमारी से उबर पाए हैं. वर्ल्डोमीटर्स डॉट कॉम के मुताबिक दक्षिण अफ़्रीका में सबसे अधिक संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं जहां 7,808 लोग संक्रमित हुए हैं. इसके बाद मिस्र का नंबर है जहां 7,588 मामले सामने आए हैं और मोरोक्को में 5,408 मामले दर्ज हैं. अल्ज़ीरिया में 4,997 मामले दर्ज हुए हैं. अल्ज़ीरिया में सबसे अधिक 476 मौतें हुई हैं जबकि मिस्र में 469 और मोरक्को में 183 मौंतें.
पूरी तरह दक्षिण अफ़्रीका से घिरा देश लेसोथो ही महाद्वीप में अब तक अकेला ऐसा देश है जहां कोविड-19 का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है. संयुक्त राष्ट्र और विश्व स्वास्थ संगठन दुनिया के इस सबसे ग़रीब महाद्वीप के बारे में आशंका जता चुके हैं कि यहां अगर कोरोना वायरस बुरी तरह फ़ैला तो तक़रीबन एक करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो सकते हैं. WHO की अफ़्रीका रीज़न की डायरेक्टर मशीदीसो मोएटी ने पश्चिमी अफ़्रीका के देशों के बारे में चिंता जताते हुए कहा है कि वहां तेज़ी के साथ कम्युनिटी स्प्रेड होने सकता है. इधर संयुक्त राष्ट्र ने एक नई अपील जारी करते हुए 4.7 अरब अमेरिकी डॉलर्स का फंड जुटाने की बात कही है ताकि आर्थिक तौर पर बदहाल देशों को मदद पहुंचाई जा सके. शुरूआत में 25 मार्च को संयुक्त राष्ट्र ने 2 अरब अमेरिकी डॉलर्स की अपील की थी. लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के दौरान यूएन ने नई अपील जारी की है. संयुक्त राष्ट्र के Humanitarian Affairs के अपर महा सचिव मार्क लोकॉक ने कहा है, ''कोरोना वायरस का सबसे भयानक और हिला देने वाला असर दुनिया के सबसे ग़रीब देशों पर पड़ेगा. इसलिए इससे जूझने के लिए बेहद ख़ास इंतज़ामों की ज़रूरत है.''