ब्राज़ील में कोरोना संक्रमण 10 लाख के पार
ब्राज़ील कोरोना संक्रमण और कोरोना से होने वाली मौतों, दोनों ही मामलों में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है.
- Khidki Desk

ब्राज़ील में कोरोना संक्रमण के मामले 10 लाख के पार चले गए हैं. देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को 1,032,913 मामलों के होने की पुष्टि की है.
ब्राज़ील ने कोरोना के संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या भी 49,090 पहुंच गई है, जिसके आज 50,000 तक पहुंच जाने की आशंका है.
ब्राज़ील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को 1,206 मौतें हुई.
ब्राज़ील कोरोना संक्रमण और कोरोना से होने वाली मौतों, दोनों ही मामलों में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है.
ब्राज़ील में कोरोना के इस क़दर भयानक होने के लिए राष्ट्रपति बोलसोनारो के कोरोना को लेकर ग़ैरज़िम्मेदाराना रवैये को दोषी माना जा रहा है.
बोलसोनारो ने शुरूआत में कोरोना को मामूली फ्लू कहा था और लॉकडाउन और सामाजिक दूरी के प्रतिबंधों का मखौल उड़ाते रहे.