अमेरिका में Covid-19 मौतों की तादात पांच लाख पार
John Hopkins University के आंकडों के मुताबिक यह कोविड 19 से अब तक किसी एक देश में सबसे अधिक मौत है.
- Khidki Desk

अमेरिका में कोविड 19 से हुई मौतों की तादात पांच लाख को पार कर गई हैै.
John Hopkins University के आंकडों के मुताबिक यह कोविड 19 से अब तक किसी एक देश में सबसे अधिक मौत है.
सोमवार को अमेरिका में पांच लाख मौत की संख्या हो गई जबकि ठीक एक साल पहले ही कैलिफोर्निया में इस वायरस से पहली मौत दर्ज की गई थी.
सोमवार की शाम व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति Joe Biden ने कोरोना वायरस से अब तक मारे गए लोगों को मौन रहकर श्रद्धांजलि दी और कहा कि इस महामारी से महज एक साल में एक साथ जितने लोगों की मौत हुई उतनी तो दोनों विश्वयुद्धों और वियतनाम युद्ध को मिलाकर भी नहीं हुई.
बाइडन ने अमेरिका के लोगों से संकट की इस घड़ी में साथ मिलकर काम करने की अपील की.
हालांकि हाल के हफ़्तों में बाइडन प्रशासन के टीकाकरण में तेजी लाने से कोरोना संक्रमण के प्रसार में गिरावट देखी गई है.