जानवरों के लिए भी Covid Vaccine तैयार, रूस का दावा
रूसी वैज्ञानिकों के मुताबिक ''वैक्सीन का इस्तेमाल वायरस में म्यूटेशन विकसित होने से रोकने में मदद करेगा.''
- Khidki Desk

कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ अभी मानव वैक्सीन को लेकर रिसर्च चल ही रही है कि इस बीच रूस ने बड़ी घोषणा करते हुए जानवरों के लिए पहली कोविड वैक्सीन बनाने का दावा किया है. रूस ने कहा है कि वह इस अप्रैल में कॉर्निवैक-सीओवी (Carnivac-Cov) नाम की इस वैक्सीन का उत्पादन शुरू कर देगा.
रूस में कृषि से जुड़े मामलों पर नजर रखने वाली एजेंसी रोसेलखोज्नाजोर ने बताया कार्निवैक-सीओवी वैक्सीन के लिए पिछले साल अक्टूबर में ही कुत्ते, बिल्ली, ऊदबिलाव, लोमड़ी और दूसरे जानवरों पर ट्रायल शुरू कर दिया गया था और इसे असरदार पाया गया था.
रूसी वैज्ञानिकों के मुताबिक ''वैक्सीन का इस्तेमाल वायरस में म्यूटेशन विकसित होने से रोकने में मदद करेगा.''