क्रोएशिया में सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक यूनियन की वापसी
151 सीटों वाली संसद में 66 सीटें क्रोएशियाई डेमोक्रेटिक यूनियन ने जीती हैं. छोटे दक्षिणपंथी समूहों के साथ मिलकर गठबंधन सरकार बनाएगी.
khidki desk

क्रोएशिया में हुए संसदीय चुनाओं में सत्तारूढ़ रूढ़िवादी पार्टी क्रोएशियन डेमोक्रेटिक यूनियन को भारी जीत मिली है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच इन चुनावों में क्रोएशिया के छोटे दक्षिणपंथी दलों की सीटें में भी इज़ाफ़ा हुआ है.
क्रोएशिया के मौजूदा प्रधानमंत्री और क्रोएशियन डेमोक्रेटिक यूनियन ने नेता Andrej Plenkovic ने इस जीत को एक बड़ी जीत बताते हुए कहा, “आगे हमारे सामने बड़ी चुनौतियां हैं और चुनावों में मिले जनादेश ने हमें इन चुनोंतियों का सामना करने का दायित्व दिया है.”
बता दें कि रविवार को हुई मतगणना में क्रोएशिया की 151 सीटों वाली संसद में 66 सीटें क्रोएशियाई डेमोक्रेटिक यूनियन ने जीती हैं, जिसके बाद संभावना जताई जा रही है कि क्रोएशियाई डेमोक्रेटिक यूनियन, छोटे दक्षिणपंथी समूहों के साथ मिलकर गठबंधन सरकार बनाएगी.