इटली फ्रांस और न्यू यॉर्क में कम होने लगी कोरोना से मौतें
नए आकड़े बता रहे हैं कि कोरोना की रोकथाम के लिए सरकारों द्वारा लिए जा रहे एहतियातन क़दम काम कर रहे हैं.
- Khidki Desk

कोरोनावायरस के ख़िलाफ़ इंसानी लड़ाई में कुछ सकारात्मक ख़बरें आ रही हैं. कोरोना के सबसे अधिक चपेट में रहे इटली, फ्रांस और न्यू यॉर्क के नए आकड़े बता रहे हैं कि अब वहां कोरोना से हर रोज़ हो रही मौतों की संख्या में अब कमी आ रही है. इटली की सिविल प्रोटेक्शन एजेंसी ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में रविवार के दिन वहां 431 मौतें दर्ज की गई हैं. यह आंकड़ा 19 मार्च के बाद सबसे कम है. वहीं शनिवार को दर्ज किए गए आंकड़े के मुताबिक़ इटली में 619 मौतें हुई थीं. उधर फ्रांस में रविवार को 315 मौतें दर्ज की गई हैं. शनिवार के दिन यह आंकड़ा 345 मौतों का था. हालांकि, अमेरिका कोरोना से हो रही मौतों के मामले में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है और वहां संक्रमित हो रहे लोगों की रफ्तार काफ़ी तेज़ है, लेकिन अमेरिकी राज्य न्यू यॉर्क में जहां कि शुरूआती दौर में सबसे अधिक संक्रमण हुआ, अब मौतों की रफ़्तार कम हो गई है. न्यू यॉर्क में अब तक कोरोना वायरस के चलते 9,385 लोगों की मौत हुई है और 189,415 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं. यह आकड़े बता रहे हैं कि कोरोना की रोकथाम के लिए सरकारों द्वारा लिए जा रहे एहतियातन क़दम काम कर रहे हैं. अब तक दुनिया भर में 114,247 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आकर मारे गए हैं और कुल संक्रमितों की संख्या 1,853,155 जा पहुंची है. 423,554 लोगों के ठीक हो जाने की भी ख़बर है. दुनियाभर में सरकारों की ओर से एहतियातन किए गए लॉकडाउन और दूसरे प्रयासों का असर है कि महामारी के बीच कुछ सकारात्मक ख़बरे भी आने लगी हैं.
(सभी आंकड़े https://www.worldometers.info/coronavirus से लिए गए हैं.)