'किसी भी हालत में कीटाणुनाशकों का ना करें सेवन!'
बताया जा रहा है कि मैरीलैंड राज्य को अपने नागरिकों को आधिकारिक रूप से यह चेतावनी इसलिए जारी करनी पड़ी क्योंकि उनके कोरोनोवायरस हॉटलाइन नंबर पर कम से कम 100 ऐसी कॉल्स आई थी जिसमें राष्ट्रपति के बताए इस नुस्खे के बारे में जानकारी मांगी गई थी.
- Khidki desk

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के उस अजीब बयान के बाद कई अमेरिकी राज्यों की आशंकाएं बढ़ गई हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि शरीर में कीटाणुनाशकों और अल्ट्रावॉयलेट किरणों को इंजेक्ट करने से कोरोनावायरस ख़त्म हो जाएगा. एहतियातन अमेरिका के राज्य मैरीलैंड ने अपने निवासियों को एक चेतावनी जारी की है कि "किसी भी परिस्थिति में किसी भी कीटाणुनाशक उत्पाद को इंजेक्शन, या किसी अन्य तरीके से शरीर में न डालें।" बताया जा रहा है कि मैरीलैंड राज्य को अपने नागरिकों को आधिकारिक रूप से यह चेतावनी इसलिए जारी करनी पड़ी क्योंकि उनके कोरोनोवायरस हॉटलाइन नंबर पर कम से कम 100 ऐसी कॉल्स आई थी जिसमें राष्ट्रपति के बताए इस नुस्खे के बारे में जानकारी मांगी गई थी. स्वास्थ विशेषज्ञों ने ट्रम्प के इस बयान की आलोचना करते हुए कहा है कि उनका यह बयान ख़तरनाक और जानलेवा है और किसी भी परिस्थिति में ऐसी कोशिश नहीं की जानी चाहिए. हालाँकि बाद में ट्रम्प अपने इस बयान से पलट गए थे उन्होंन कहा कि उनका यह बयान व्यंग्यात्मक था. उन्होंने केवल कुछ पत्रकारों के सवाल के जवाब में टिप्पणी की थी. अमेरिका कारोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ है. यहां अब तक 9,25,758 संक्रमण के मामले आए हैं और 52,217 लोगों की मौत हुई है.