top of page

ताइवान में भयानक रेल हादसा

सोशल मीडिया और स्थानीय मीडिया में शेयर हुई तस्वीरों और विडियोज़ में देखा जा सकता है कि किस तरह ट्रेन के डिब्बे छतिग्रस्त हो कर सुरंग में घुस गए और बचाव कर्मी ट्रेन की छत के उपर चढ़कर दुर्घटनाग्रस्त लोगों तक पहुंच पाए.

- Khidki Desk


PC: Twitter @Abilty_PTR

पूर्वी ताइवान में शुक्रवार को एक सुरंग में एक ट्रेन के पटरी पर से उतर जाने से हुई दुर्घटना में कम से कम 54 लोगों की मौत हो गई हैं और तक़रीबन 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.


इस दुर्घटना को इस द्वीपीय देश में पिछले 40 सालों में हुआ अब तक का सबसे बुरा ट्रेन​ हादसा बताया जा रहा है.


सोशल मीडिया और स्थानीय मीडिया में शेयर हुई तस्वीरों और विडियोज़ में देखा जा सकता है कि किस तरह ट्रेन के डिब्बे छतिग्रस्त हो कर सुरंग में घुस गए और बचाव कर्मी ट्रेन की छत के उपर चढ़कर दुर्घटनाग्रस्त लोगों तक पहुंच पाए.



स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर के समय तक सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया था.


दुर्घटनाग्रस्त हुई 8 डिब्बों वाली यह ट्रेन, ताईपेई से ताईतुंग के रास्ते पर थी.


ताइवान के रेलवे प्रशासन के मुताबिक यह दुर्घटना सुबह 9.30 बजे हुआलिएन के उत्तरी हिस्से में हुई.


bottom of page