कोरोना इलाज की कारगर दवा
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इसे ब्रिटिश वैज्ञानिकों की उपलब्धि बताते हुए इसकी पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने की बात कही है.
- Khidki Desk

ब्रिटेन के हेल्थ विशषज्ञों का दावा है कि डेक्सामेथासोन नाम की एक सस्ती और व्यापक रूप से उपलब्ध दवा कोरोनो संक्रमण से लोगों का जीवन बचाने में मदद कर सकती है.
हालांकि यह दवा कोरोना मरीजों के लिए कितनी कारगर है, इसकी अभी पूरी तरह से पुष्टि नहीं हुई है. मग़र दावा किया गया है कि दवा के इस्तेमाल से वेंटिलेटर पर रखे गए रोगियों की मृत्यु दर में एक तिहाई की कटौती हुई है. साथ ही ऑक्सीजन पर रखे गए मरीजों में हर पांचवें मरीज को मरने से बचाया जा सका है.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इसे ब्रिटिश वैज्ञानिकों की उपलब्धि बताते हुए इसकी पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने की बात कही है.
बता दें कि दुनिया भर में अभी कोरोना संक्रमण का टीका विकसित करने के परीक्षण चल रहे हैं. हालांकि अभी इसमें कामयाबी नहीं मिल पाई है.