फ़लस्तीन में उभरते नए समीकरण
फ़लस्तीन का यह प्रस्ताव ट्रंप की उस विवादास्पद योजना के जवाब में आया है जिसमें इस्राएल को पश्चिमी तट के कब्ज़ा किए गए बड़े हिस्से में जबरन बनी बस्तियों और जॉर्डन घाटी हड़पने की खुली छूट मिल जाती.
- Khidki Desk

फ़लस्तीनी अथाॅरिटी का कहना है कि उसने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्य पूर्व नीति के उलट नया प्रस्ताव दिया है.
इसके लिए उसने अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थ भेजे हैं. इस नई योजना में असैन्यीकृत और संप्रभु फ़लस्तीन का गठन करने का प्रस्ताव है, जिसमे हड़पे गए पश्चिमी तट, पूर्वी येरूशलम और ग़ज़ा भी शामिल होंगे.
मंगलवार को फ़लस्तीन के प्रधानमंत्री मोहम्मद शतायेह ने कहा कि इस प्रस्ताव को उस अंतरराष्ट्रीय निकाय के पास भेज दिया है जिसमें संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय यूनियन, अमेरीका और रूस शामिल हैं. बता दें कि इन चारों देशों से मिलकर बना समूह मध्य पूर्व में शांति के लिए बातचीत में मध्यस्थता कर रहा है.
फ़लस्तीन का यह प्रस्ताव ट्रंप की उस विवादास्पद योजना के जवाब में आया है जिसमें इस्राएल को पश्चिमी तट के कब्ज़ा किए गए बड़े हिस्से में जबरन बनी बस्तियों और जॉर्डन घाटी हड़पने की खुली छूट मिल जाती.
फ़लस्तीन ने ट्रंप की इस योजना को भेदभाव पूर्ण और इस्राएल का पक्ष लेने वाले बताकर ख़ारिज कर दिया था. साथ ही ओस्लो समझौते से हटने की चेतावनी भी दी थी.