यूरोप नहीं आ सकेंगे अमेरिका, ब्राज़ील और रूस से यात्री
यूरोपीय संघ ने 18 देशों की एक लिस्ट जारी की है जहां से यूरोप की ओर यात्रा करने की इजाज़त दी जा रही है. इस लिस्ट में अमेरिका, ब्राज़ील और रूस का नाम नहीं है.
- Khidki Desk

यूरोपीय संघ ने 1 जुलाई से खुलने वाली अपनी सीमाओं को अमेरिका, ब्राज़ील और रूस के यात्रियों के लिए फिलहाल बंद ही रखा है. इसकी वजह इन तीनों देशों में कोरोना वायरस के अनियंत्रित और भयावह संक्रमण को इसकी वजह बताया गया है.
कोरोनावायरस के संक्रमण और मौतों के मामलों में ये तीनों ही देश पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.
27 सदस्य देशों वाले यूरोपीय संघ की शुक्रवार को हुई एक बैठक के बाद इन देशों के राजनइकों ने एक बयान में कहा है, कि अगले बुधवार से क्वारंटीन के बग़ैर यात्रा कर सकने वाले यात्रियों के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे.
यूरोपीय संघ ने इस बैठक के बाद 18 देशों की एक लिस्ट जारी की है जहां से यूरोप की ओर यात्रा करने की इजाज़त दी जा रही है. इस लिस्ट में अमेरिका, ब्राज़ील और रूस का नाम नहीं है.
हालांकि चीन से आने वाले यात्रियों को इजाज़त दी जा सकती है लेकिन कहा जा रहा है कि यह तभी दी जाएगी जब चीन भी यूरोपीय देशों से चीन में यात्रा की इजाज़त देगा.