वुहान के हर एक नागरिक का होगा टेस्ट
कोरोना की दूसरी लहर के ख़तरे को देखते हुए लिया जा रहा है एहतियात क़दम.
- Khidki Desk

चीन की सरकारी न्यूज़ एजेंसी ज़िन्हुआ के मुताबिक़ कोरोनावायरस के शुरूआती केंद्र, वुहान शहर में अब तक 30 लाख नागरिकों के कोरोना टेस्ट कराए हैं. और उब उसकी तैयारी बचे हुए तकरबीन एक करोड़ा दस लाख लोगों को परीक्षण कराने की है. चीन की यह तैयारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर से बचने के लिए एहतियात के तौर पर की जा रही है. वुहान शहर में लॉकडाउन हटाने के बाद पिछले हफ्ते फिर से एक ही इलाके में कई लोगों को संक्रमण हो गया था. अब तक के कोरोना वायरस संक्रमण के अनुभवों ने बताया है कि जिन देशों ने अधिक टेस्ट किए और फिर संक्रमितों को आइसोलेट करने के लिए क्वेरेंटीन जैसे क़दम उठाए वही देश कोरोना पर ठीक से क़ाबू पा सके हैं. एजेंसी ने वुहान शहर के अधिकारियों की एक मीटिंग में लिए गए फ़ैसले के बारे में बताते हुए कहा है, प्राथमिकता उन इलाक़ों को दी जाएगी जहां सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए और जिन लोगों के अभी टेस्ट नहीं किए गए हैं.