top of page

'कोरोना वैक्सीन का पहला चरण सफल' : अमेरिकी कंपनी

अमेरिकी कंपनी का दावा ह्यूमन ट्रायल के पहले चरण के नतीज़े सकारात्मक आए हैं. कंपनी ने बताया कि पहले चरण में आठ लोगों पर परीक्षण किया गया जिससे उनके भीतर उसी स्तर की प्रतिरोधक क्षमता विकसित हुई जो कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो रहे मरीज़ों की थी.

- Khidki Desk


अमेरिका की दवा कंपनी मॉडर्ना ने दावा किया है कि उसने कोरोना वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया में पहले चरण को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. कंपनी ने पहले ट्रायल चरण के क्लीनिकल परीक्षणों के नतीजे सकारात्मक बताए. दरअसल इस अमेरिकी फार्मा कंपनी ने आरएनए आधारित वैक्सीन mRNA-1273 के मानव परीक्षण की घोषणा की थी. पहले चरण का ट्रायल सीमित लोगों पर किया गया. कंपनी ने बताया कि पहले चरण में आठ लोगों पर परीक्षण किया गया जिससे उनके भीतर उसी स्तर की प्रतिरोधक क्षमता विकसित हुई जो कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो रहे मरीज़ों की थी. हालांकि ख़बरों की मानें, तो पहले चरण में कुल 45 लोगों को शामिल किया गया था और इसके पूरे नतीजे अभी पता नहीं चल सके हैं. ख़बरों के अनुसार, जुलाई में वैक्सीन के ट्रायल का तीसरा चरण शुरू हो जाएगा और अगर यह सफल रहा तो कंपनी वैक्सीन बनाने का लाइसेंस हासिल करने के लिए आवेदन कर सकेगी.

bottom of page